मारवाड़ के विधायक बने पिछड़ा वर्ग समिति के अध्यक्ष, क्षेत्र में हर्ष की लहर

मारवाड़ के लोकप्रिय विधायक केसा राम चौधरी को राजस्थान सरकार मे पिछड़ा वर्ग समिति का अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर
मारवाड़ जंक्शन विधानसभा के लोकप्रिय विधायक केसाराम चौधरी को राजस्थान सरकार में पिछड़ा वर्ग समिति में अध्यक्ष बनने पर रानी भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया।
भाजपा रानी शहर मंडल अध्यक्ष जयंतीलाल वैष्णव नगरपालिका अध्यक्ष भरत राठौड़ उपाध्यक्ष डालचंद मेवाड़ा महामंत्री प्रवीण पोरवाल महामंत्री भरत जीनगर पूर्व अध्यक्ष रमेश आर जैन हेमराज जैन चंदूलाल जैन दिनेश जैन हरीश गहलोत पार्षद ललित सोनी मनीष मेहता महेश भील पदमसिंह राठौड़ नर्मदा कंवर विक्रम सोलंकी जोधाराम कुमावत गोविंद परमार युवा मोर्चा अध्यक्ष चेतन सुथार पवन मेवाड़ा खीमाराम सुथार बाबूलाल बंजारा पूनाराम बंजारा इंतजार अली सीता जगदीश बंजारा सेतकी देवी सूकन खारवाल जयंतीलाल जैन जयसिंह सिसोदिया सवाराम मेघवाल सुनील बुनकर गोपीचंद माली डायाराम चौधरी गणेश माली राकेश राठौड़ रवि धोका राहुल सोनी शहर के अनेकों कार्यकर्ताओं ने विधायक केसाराम चौधरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।