National NewsNews

विनयांजली सभा का आयोजन

WhatsApp Image 2024 02 21 at 16.08.51

मूलचंद पेसवानी

जिला संवाददाता

शाहपुरा-सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा आर्चाय विधासागर महाराज के बह्मलीन होने पर आज काला भाटा मंदिर मे विनयांजली सभा का आयोजन किया गया।

यह बताते हुए समाज के महेन्द्र जैन ने बताया की दिगम्बर जैन समाज के सभी महिला पुरूष काला भाटा मंदिर मे उपस्थित हुए और वंहा पर 1 धण्टे का नमोकार मंत्र का जाप किया गया नमोकार मंत्र के जाप के बाद आरती की गयी तत्पश्चात जिनेन्द्र जैन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की हमने नही देखे तिर्थंकर कैसे होते है पर विधासागर मे तिर्थंकर के स्वरूप को देखा जा सकता है।विनयांजली सभा मे रेणू कटारिया द्वारा अपनी विनयांजली मे विधासागर महाराज पर एक भजन गुरू विधासागर को शत शत नमन गाकर व मुनिराज ने समतापूर्वक संलेखना से अपना पाथ्व॔ शरीर को त्यागा यह विनयांजली दी।निर्मला देवी ने अपनी विनयांजली मे कहा की जबतक सूरज चांद रहेगा विधासागर आपका नाम रहेगा बाद जिनेन्द्र जैन ने कहा की महाराज ने अपनी देह का त्याग समतापूर्वक की वह किसी से भी कुछ नही कहा।


यह भी पढ़े       सिन्धु सभा का मातृशक्ति सम्मेलन 2 व 3 मार्च को भीलवाडा में महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन के मार्गदर्शन में आयोजन


बाद मे सभी ने पुष्पाजंली कर विनयांजली दी।

सभा मे समाज के संरक्षक लाभचंद सौगाणी, अध्यक्ष महावीर सौगाणी, नरेन्द्र गदिया, अशोक गौधा, अनिल जैन, सुनिल जैन, निर्मल गोधा, त्रिलोकचंद जैन, मानचंद जैन, प्रभाचंद मोदी, यशोधर गदिया व महिला मण्डल की अध्यक्षा रेखा चौधरी, रेणूजैन, रेखा जैन, निलम जैन, निर्मला देवी, किरण जैन आदि सदस्य उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2024 02 13 at 13.01.28

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

3 Comments

  1. What i do not realize is actually how you are no longer really a lot more neatly-preferred than you may be right now. You are very intelligent. You know thus significantly in the case of this matter, produced me in my view imagine it from numerous varied angles. Its like men and women aren’t fascinated except it is one thing to do with Woman gaga! Your own stuffs outstanding. At all times maintain it up!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button