पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल अनाथ विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह सह भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न

- टुण्डी
अनाथ बच्चों को सही दिशा दिखाने में पेमिया ऋषिकेश स्कूल एक अच्छे मार्गदर्शक के रूप में उभरा – HP जनार्दनन
50 बच्चों को इस वर्ष गोद लेने का लक्ष्य – मथुरा प्रसाद महतो
पूर्वी टुंडी के पोखरिया स्थित पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल अनाथ विद्यालय के द्वारा आज़ मंगलवार को अपना वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दनन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम के दौरान जनार्दनन ने कहा कि पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल अनाथ विद्यालय बहुत ही कम समय में ख्याति प्राप्त करने में काफी सफल साबित हुआ यह विद्यालय अनाथ बच्चों के लिए एक अच्छे मार्गदर्शक एवं अभिवाहक के रूप में उभरा यह विद्यालय बहुत जल्द सेन्चुरी लगाने में कामयाब होगा तथा यहां पढ़ने वाले हर बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक सह टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि यह विद्यालय इस वित्तीय वर्ष में करीब पचास अनाथ बच्चों को गोद लेने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा आज़ मंगलवार को पेमिया ऋषिकेश आवासीय अनाथ बालिका विद्यालय आधारशिला रखी गई जिसका शिलान्यास धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दनन के गरिमामय उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी अतिथियों को टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा गुलदस्ता एवं शाॅल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया साथ ही सभी अतिथियों ने अनाथ विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। मौके पर धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दनन, हेडक्वार्टर वन एवं टू के डी एस पी,वन प्रमंडल पदाधिकारी धनबाद टुंडी एवं पूर्वी टुंडी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी , दोनों थानों के प्रभारी एवं इंस्पेक्टर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.