EDUCATIONNewsSCHOOLस्थानीय खबर

वार्षिकोत्सव में देशभक्ति व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने ग्रामिणों को किया आनंदित

राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय सेवटो का बेरा में वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से संपन्न

स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय सेवटो का बेरा में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन कार्यक्रम के अतिथि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय सादडी के कार्यवाहक संस्था प्रधान प्रकाश परमार, पार्षद नारायण देवासी, शिक्षक नेता प्रकाश मेवाडा मुंडारा, समाजसेवी दीपक सिंह चौहान, स्कूल एसएमसी अध्यक्ष रमेश कुमार के आतिथ्य में सरस्वती माँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ प्रारम्भ हुआ।

वार्षिकोत्सव में शिक्षक नेता व उद्घोषक प्रकाश मेवाडा मुंडारा ने बताया की संस्था प्रधान सोमप्रधान शर्मा व स्टॉफ शांतीलाल कुमावत व भावेश लखारा ने अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। छात्र छात्राओं ने देशभक्ति व मारवाडी गीतों पर शानदार प्रस्तुति देकर ग्रामीणों का मन मोह मोह लिया। कार्यक्रम को प्रकाश परमार, प्रकाश मेवाडा, नारायण देवासी, दीपक सिंह चौहान ने संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक प्रकाश मेवाडा मुंडारा ने किया। अतिथियों ने विधार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भंवरलाल जाट, भीमाराम,थानाराम, ताराराम देवासी, मालाराम, दिनेश कुमार, कैलाश कुमार, संजय कुमार, छगनलाल, आनंद कुमार सहित बड़ी तादाद में ग्रामवासी उपस्थित रहें। संस्था सोमप्रधान शर्मा ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़े   पुनाडिया आंगनवाड़ी में गोद भराई की रस्म निभाई, महिलाओं ने खुशी में मंगल गीत गाए

 

One Comment

  1. What i don’t understood is in reality how you are now not really much more smartly-preferred than you might be right now. You are very intelligent. You realize therefore significantly in relation to this topic, produced me personally believe it from so many numerous angles. Its like men and women don’t seem to be fascinated unless it is something to do with Lady gaga! Your individual stuffs outstanding. At all times maintain it up!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button