NewsReligiousभीलवाड़ा न्यूज

हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में बाबा हरीराम साहब उदासीन का प्राकट्य उत्सव कल रविवार को

Prakatya Utsav at Hari Sheva Udasin Ashram tomorrow Sunday

  • भीलवाड़ा, पेसवानी

हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के आराध्य सतगुरु बाबा हरिराम साहब जी उदासीन का 155वां वार्षिक प्राकट्य उत्सव दिनांक 3 मार्च रविवार को उत्साह एवं श्रद्धा से मनाया जाएगा।

संत मयाराम ने बताया कि बाबाजी का जन्म सिंधी दिनांक माघ 21 तदनुरूप अंग्रेजी दिनांक 3 मार्च रविवार को है जिसके उपलक्ष में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सान्निध्य में प्रातःकाल बाबा जी की समाधि साहब एवं मूर्ति साहेब पर पूजन पाठ होगा।

WhatsApp Image 2024 03 02 at 20.53.45

तत्पश्चात वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन यज्ञ होंगे। मात्रा साहब का पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ होगा। साँयकाल में भजन कीर्तन सत्संग कर गुरूओं का गुणगान किया जायेगा। इस अवसर पर बाबाजी के अनेक अनुयायी एवं श्रद्धालुगण सम्मिलित होंगे। प्रार्थना होकर प्रसाद का वितरण होगा। अन्नपूर्णा रथ के माध्यम से अन्न क्षेत्र की सेवा होगी।

WhatsApp Image 2024 02 26 at 15.15.21


यह भी पढ़े    भारतीय सिन्धु सभा के मातृशक्ति सम्मेलन का उद्घाटन


 

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button