मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए हो पर्याप्त व्यवस्था : प्रभारी सचिव

सुमेरपुर। पाली जिला प्रभारी सचिव पी सी किशन ने बुधवार को जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों, नरेगा स्थलों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आवश्यक निरीक्षण कर वहां पर बिजली , छाया एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
इस दौरान साण्डेराव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर लू-तापघात एवं मौसमी बिमारियों से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए रोगियों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थान पर चल रहे नवीन भवन निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के साथ ही सेवाप्रदाताओं द्वारा रोगी के साथ सद्भावपूर्ण व्यवहार किया जाए। वहीं चिकित्सा संस्थान पर प्रत्येक सेवाप्रदाता वृक्षारोपण करे एवं समुदाय की भी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस दौरान चिकित्सा संस्थान पर हीटवेव को लेकर पर्याप्त तैयारियां पाई गई, उन्होंने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को नियमित मॉनिटरिंग कर आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता, उपकरण तथा शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कहते हुए आईईसी के माध्यम से संस्थान पर आ रहे रोगियों उनके परिजनों एवं आमजन को हीट वेव (लु-तापघात) के बचाव के बारे में पारम्परिक तरीकों के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए गयें।
इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नन्दकिशोर राजौरा, सुमेरपुर उपखण्ड अधिकारी हरिसिंह देवल, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता मनीष माथुर, विकास अधिकारी प्रमोद दवे, कनिष्ठ अभियंता नरेन्द्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी निम्बाराम मीणा, अचलाराम परमार, खेमराज मीणा आदि मौजूद रहे।