शाहपुरा न्यूजShort News
पांच दिन से 24 घंटे रोड़लाईटे रोशन, नगर परिषद पर अनदेखी का आरोप
- शाहपुरा
ऐसी भीषण गर्मी में बिजली के बढ़ते लोड को लेकर राज्य सरकार बिजली उत्पादन बढ़ाने पर एक ओर जोर दे रही है वही दूसरी ओर शाहपुरा नगर परिषद बिजली बचाने के बजाय नगर के वार्ड नं. 15 गांधीपुरी श्रेत्र में पिछले 5 दिनों से रोड़लाईटे चौबिसौ घंटे संचालित कर रखी है।
यह आरोप लगाते हुए वार्डवासियों ने बताया कि विगत पांच दिनों से दिन में भी रोड़लाईटे चालू रखी होने की शिकायत नगर परिषद, परिषद के आयुक्त व सभापति को कई बार करने पर भी अधिकारियों व कर्मियों ने ध्यान नही दिया। जिसके चलते विद्युत लोड दिन में भी ज्यादा होने से श्रेत्र के घरों में पंखे, कूलर बहुत ही धीमी गति से चल रहे है। विद्युत आपूर्ति पार्याप्त नही होने से वार्डवासी परेशान दिखें।