बांजाकुडी नदी से अलसुबह से बेखोफ दौड़ते है अवैध बजरी से भरे टैक्टर- ट्रॉली
शहर की सङकों पर बेखोफ दौड़ रहे है अवैध बजरी से भरे टैक्टर- ट्रॉली, आमजन के लिये बने सिरदर्द
जैतारण
जैतारण विधान सभा क्षैत्र मे इन दिनो
प्रशासन व पुलिस को अवैध बजरी से भरे वाहन दे रहे चुनौती
जैतारण – अवैध बजरी खनन का गोरखधंधा चरम सीमा पर पहुंच गया है। साथ ही जैतारण उपखंड क्षेत्र के बांजाकुडी नदी अवैध खनन से पूरी तरह से छलनी हो चुकी है। साथ ही अवैध बजरी से भरे वाहन बेखोफ शहर मे दौड़ रहे हैं। जानकारी अनुसार अलसुबह होते ही बांजाकुडी नदी से बेखोफ दौड़ते बजरी से वाहन आमजन के लिए दुर्घटना का सबब बने हुए हैं। साथ ही प्रशासन की अनदेखी, बजरी माफियाओं के लिए मौज व क्षेत्रवासियों के लिए भारी पड़ रही है
साथ ही कई जगह इन दिनों बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। नदी क्षेत्र में रात-दिन अवैध रूप से बजरी का खनन किया जा रहा है। यहां से प्रतिदिन कई दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉली, डंपर व जेसीबी मशीनों सहित अन्य संसाधनों से अवैध बजरी खनन बेरोकटोक किया जा रहा है। बजरी खनन से नदी क्षेत्र में गहरे गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों के कारण कई लोगों की जान भी जा चुकी है।
कार्रवाई की जाएगी
खनिज विभाग के अधिकारी का कहना है कि खनिज विभाग के पास के पर्याप्त वाहन व जाप्ता उपलब्ध नहीं है। अवैध खनन की जानकारी मिलने पर क्षेत्र में पूर्व मे अनेक बार खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई की थी। यदि खनन हो रहा है तो दुबारा कार्रवाई की जाएगी।
F*ckin’ tremendous things here. I’m very glad to see your post. Thanks a lot and i’m looking forward to contact you. Will you kindly drop me a mail?
I like this post, enjoyed this one thanks for putting up.
Very clean website , thankyou for this post.