वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति बाली द्वारा विश्व रैड क्रास दिवस मनाया गया

बाली
आज दिनांक 8.5.2024 को वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति बाली के कार्यालय में विश्व रैड क्रास दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर रैड क्रास सोसाइटी फालना के अध्यक्ष अंनत नारायण सिंह ने वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति बाली के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब जई को पक्षियों के लिए 20 परींडे भेंट किए तथा बाली में ब्लड बैंक बनाने की बात रखी जिस पर जई सा ने स्थानीय विधायक से मिल कर इसे शीघ्र ही शुरू करने का विश्वास दिलाया।
[highlight color=”yellow”]कार्यक्रम के शुरू मे डॉ. अंनत नारायण सिंह, मोहित मेहता, अमित मेहता व पूनम ग्रुप बाली, सेसली, बोया के अध्यक्ष श्री पाल जैन का समिति के सदस्यों द्वारा माला पहनाकर बहुमान किया गया। पूनम ग्रुप की तरफ से वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति बाली के कार्यालय में इस महिने में AC लगाने की घोषणा की गई। सेवा निवृत्त नये सदस्यों अशोक कुमार बछेटा व भंवर सिंह का भी स्वागत किया गया। अंत में अध्यक्ष मोहम्मद अयूब जई ने विश्व रेड क्रास दिवस के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मूल सिंह राजपुरोहित ने किया।[/highlight]
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति बाली के सदस्य लखमा राम चौधरी, मोहम्मद यूसुफ, लखमा राम परमार, सुरेन्द्र सिंह सोनिगरा, मिश्री मल, थान सिंह, अर्जुन सिंह, भंवर लाल विश्वकर्मा, आजाद खान, अशोक कुमार, भंवर सिंह, आरिफ अली, मदन मारू, बद्री प्रसाद, मोहन लाल, सोहन लाल, बाबू लाल सुभाष जी उपस्थित थे।
Read More जिला कलक्टर ने राजस्व प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश

JOIN WHATSAPP GROUP