शाहपुरा न्यूजEducation & Career

श्री प्रताप विधा निकेतन सरदार नगर के दो छाञो ने दसवीं बोर्ड में 96 % से अधिक अंक

श्री प्रताप विधा निकेतन सरदार नगर के दो छाञो ने दसवीं बोर्ड में 96 % से अधिक अंक पाकर गांव को गोरवान्वित किया।

  • बनेड़ा


परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा
mailcallvissit

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने आज दसवीं बोर्ड का परिणाम जारी किया। कस्बे के सरदार नगर गांव में स्थित श्री प्रताप विद्या निकेतन सरदारनगर के दो छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 96% से अधिक अंकों से उत्तीर्ण हुए वहीं शेष बचे बच्चों ने एवरेज 90% प्राप्त किये।

श्री प्रताप विधा निकेतन सरदार नगर के डायरेक्टर अर्जुन सिंह ने बताया कि स्थानीय विधालय के दो छात्र भवानी शंकर कुमावत 96.50% व हरिओम माली ने‌ 95.50% अंक प्राप्त करके विधालय , गांव,व परिजनों का नाम रोशन किया है विधालय परिवार इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना रखता है।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
07:06