शाहपुरा न्यूजEducation & Career
श्री प्रताप विधा निकेतन सरदार नगर के दो छाञो ने दसवीं बोर्ड में 96 % से अधिक अंक
श्री प्रताप विधा निकेतन सरदार नगर के दो छाञो ने दसवीं बोर्ड में 96 % से अधिक अंक पाकर गांव को गोरवान्वित किया।

- बनेड़ा
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने आज दसवीं बोर्ड का परिणाम जारी किया। कस्बे के सरदार नगर गांव में स्थित श्री प्रताप विद्या निकेतन सरदारनगर के दो छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 96% से अधिक अंकों से उत्तीर्ण हुए वहीं शेष बचे बच्चों ने एवरेज 90% प्राप्त किये।
श्री प्रताप विधा निकेतन सरदार नगर के डायरेक्टर अर्जुन सिंह ने बताया कि स्थानीय विधालय के दो छात्र भवानी शंकर कुमावत 96.50% व हरिओम माली ने 95.50% अंक प्राप्त करके विधालय , गांव,व परिजनों का नाम रोशन किया है विधालय परिवार इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना रखता है।