Education & Career

10th बोर्ड परीक्षा परिणाम में छाया जांगिड़़ समाज की प्रतिभाओं का जलवा 

10 वी बोर्ड में रिधिमा जांगिड़़ ने 95.17 प्रतिशत ललीता जांगिड़़ ने 94.50 प्रतिशत और गौरव जांगिड़़ ने 93.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया टाप।

  • पाली

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

[box type=”note” align=”” class=”” width=””]वरिष्ठ पत्रकार घेवरचन्द आर्य, पाली[/box]

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) ने 10th का परिणाम जारी कर दिया है। जिसमे पाली जिले का परिणाम 91.92 प्रतिशत रहा है। इसमें वंदेमातरम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा रिधिमा जांगिड़़ पुत्री रमेश जोपिग गिरोलियां हाल दुर्गा कालोनी पाली ने 95.17 प्रतिशत, सीनियर सेकेंडरी स्कूल मणिनगर की छात्रा ललीता जांगिड़़ पुत्री श्रवण कुमार पीड़वा ने 94.50 प्रतिशत, जबकि वन्देमातरम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विधार्थी गौरव जांगिड़़ पुत्र जसराज जोहड़ मादडी ने 93.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टाप कर विधालय परिवार और जांगिड़ समाज पाली का नाम रोशन किया है।

IMG 20240530 WA0004

श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति पाली सम्पूर्ण पाली जिला संरक्षक भंवरलाल गुगरीयां अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव सचिव ओमप्रकाश लूंजा सहित कार्यकारिणी ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को शुभकामना प्रेषित कर उज्जवल भविष्य का आर्शीवाद दिया है। समिति पदाधिकारियों ने कहां की श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति पाली का गठन इसलिए ही किया गया है कि समाज के प्रतिभावान विद्यार्थी धन के अभाव में पढ़ाई से वंचित न रहे।

Read More News   श्री प्रताप विधा निकेतन सरदार नगर के दो छाञो ने दसवीं बोर्ड में 96 % से अधिक अंक

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button