श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर हुआ राममय: कलशयात्रा, हनुमान चालीसा पाठ, भजन-कीर्तन के बाद लाईव प्रसारण देख किया प्रसाद वितरण
सादड़ी| अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर पूरा नगर राममय हुआ।भव्य कलश यात्रा के बाद नगर के विभिन्न मंदिरों में सरस्वती विद्या मंदिर के भैया बहनों ने हनुमान चालीसा पाठ किया तथा महिला मंडलों द्वारा भजन-कीर्तन के बाद अयोध्या में हुए कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया।
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के विजय सिंह माली ने बताया कि नगर पालिका के सहयोग से पूरे नगर को राममय बनाया गया। नगर के सभी मंदिरों को रंगोली द्वारा सजाया गया। सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मनोहर लाल सोलंकी के निर्देशन में भैया बहनों ने नगर के प्रमुख मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ किया। महिला मंडल द्वारा भजन-कीर्तन किए गए। कुछ वार्डों में यज्ञ हवन व सुंदर काण्ड पाठ हुआ।
वार्ड 24 में रमेश प्रजापत ने बताया की श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या पर श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में श्री श्रीयादे मंदिर सादड़ी के प्रांगण में रात्रि कालीन मातृशक्ति द्वारा भजन मंडली के सदस्यों द्वारा प्रभु श्रीराम जी जानकी जी के भजन गाए गए जिससे संपूर्ण मंदिर परिसर राममय हो गया.
पार्षद रमेश प्रजापत ने बताया कि उक्त महिलाएं कई दिनों से भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिनों के इंतजार में नियमित रात्रि कालीन भजनों का कार्यक्रम श्रीश्रीयादे मंदिर हो रहा है. प्रतिष्ठा के पूर्व दिवस सांयकाल श्री शनेश्वर मंदिर डीजे पर नृत्य एवं भजन मंडली द्वारा भजनों द्वारा प्रभु श्रीराम के गुणगान किए गए. महिलाओं एवं बाल बच्चों ने जमकर नृत्य किया। वार्ड के प्रत्येक घर में पांच मिट्टी के दिए पहुंचा कर आज सांयकाल जलाने का रमेश प्रजापत ने आग्रह किया. इस दौरान रमेश प्रजापत, कृष्ण कुमार कवाडिया, दिनेश लुणिया, प्रवीण प्रजापत, सुरेश प्रजापत, गोपाल, प्रमोद, किशोर, राकेश, भरत, अशोक, प्रेमराज, रमेश, मंजू देवी, लता, मांगीलाल, किशोर, अंबालाल, महैद, ताराचद, कैलाश, दुदाराम, रमेश, चैनाराम, मंनोज, शिवलाल, मनीष, गणपत वैष्णव, राकेश जोशी, सुरेश चौहान, छगन, इत्यादि के साथ काफी संख्या में जन समुदाय उपस्थित रहा.
वार्ड नं 26 में भंवरलाल घांची ने बताया की घांची समाज के तत्वावधान में प्राण प्रतिष्ठा के दिन भव्य कलश यात्रा डीजे के साथ निकाली गई. युवाओ द्वारा कलश यात्रा के दौरान आतिशबाजी की गई. वार्डवासी कलश यात्रा में सम्मिलित हुए. पिछले कई दिनों से लगातार समाज के सामुदायिक भवन में महिलाओ ने हर्षोउल्लास के श्रीराम की स्तुति की है. प्राण प्रतिष्ठा के दिन घांची समाज के संयुक्त तत्वावधान में भोजन प्रसादी रखी गई. पुरे श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव में लगी वार्ड समिति में भंवरलाल घांची, कपूरचंद परिहारिया, छगन भाटी, शंकर भाटी, पूनाराम भाटी, पार्षद बाबूलाल सोलंकी, अक्षय कुमार, तुलसी राम, प्रकाश राठौड़, ओगडराम राठौड़, कालूराम भाटी, अजय राठौड़, भारत परमार, पुनाराम भाटी, हीरालाल भाटी आदि सेवाभावी कार्यकर्ता लगे हुए थे.
महोत्सव समिति के माली ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष खुमीदेवी, उपाध्यक्ष हीराराम जाट , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप सोनी, उपाध्यक्ष घीसाराम जाट, सुरेशपुरी गोस्वामी, एडवोकेट संजय बोहरा, गोविंद मीणा, गणेश बावरी, प्रकाश, कांतिलाल, कानाराम, हेमाराम, नगाराम, दिनेश मीणा, नारायण राईका, चंपालाल, सतीश जोशी, दरगा राम, बबीता जाट, भोमाराम जाट, महेंद्र सुथार, प्रकाश चौहान, पन्ना लाल गेहलोत, मांगीलाल गेहलोत, मोहनलाल सोलंकी, अरविंद परमार, देव राज घांची, भावना शर्मा, भारती सोनी, निकिता रावल, हस्तीमल वैष्णव, श्रवण माली, प्रभुलाल माली, शिव लाल राईका, भंवरलाल गोयल, रुपचंद गेहलोत, लक्ष्मण गेहलोत, गुलाब बाफना, छोगाराम भटनागर, कपूर रिंडर, रमेश प्रजापत, कृष्ण कुमार कवाडिया, दिनेश लूणिया, दिलीप मालवीय, जगदीश, विजय सैन, भंवरलाल घांची, सोहनलाल प्रजापत, मांगीलाल लूणिया, रामपाल सिंह मेवाड़ा, मगाराम हिंगड़, जोगेंद्र चोयल, विनोद मेघवाल, रवि सैन , श्याम सैन, संतोष सुथार, रणजीत गौड़, अनिल बोहरा, मनीष सोनी, अमित सक्सेना, यशवंत लोहार व राजूपुरी गोस्वामी के नेतृत्व में वार्डवासियों ने विभिन्न कार्यक्रम किए तथा श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा। व्यापार मंडल व नगरवासियों के सहयोग से निर्मित श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रसाद स्वरूप हलवा का वितरण सभी वार्डो में किया। वार्ड नं7,15,19,20,21 तथा 26 में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हुए सहभोज (भोजन प्रसादी) का आयोजन भी किया गया।
इससे पूर्व आजाद मैदान में एडवोकेट संजय बोहरा व उनके साथियों ने राम के भजनों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर संत बालकदास महाराज के करकमलों से भामाशाहो श्रवण माली, जोगाराम जाट, सोलाराम देवासी, डाक्टर परीक्षित राजपुरोहित, किशोर माली, मदन माली, ओमप्रकाश बोहरा, महेश शर्मा, कपूर मीणा, कैलाश माली, राजूमाली, दिनेश, नगाराम, मोटा राम घांची, मांगीलाल माली, गोविंद वैष्णव, भीमाराम चौधरी, जगदंबा मिनरल, जगदीश माली, रविन्द्र सवंशा, ललित शर्मा, हरीश जाट, प्रेमसिंह मेपावत, राकेश माली, मनीष माली, प्रभुलाल मीणा, कनु भाई सोनी, एडवोकेट संजय बोहरा सहित समस्त भामाशाहो का बाहुमान किया गया।
माली ने बताया कि आज नगर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। सभी नागरिकों ने नये परिधान धारण कर एक दूसरे को राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दी। युवाओं ने जय श्री राम के जयकारे के साथ भव्य आतिशबाजी की। सभी घरों व मंदिरों में पांच पांच दीपक जलाकर दीपावली का अहसास कराया। बावरी समाज के रामभक्त युवाओ ने जय जय श्री राम के उद्घोष के साथ बाईक रैली निकाली।
उल्लेखनीय है कि श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का नगरवासियों को बेसब्री से इंतजार था जैसे ही प्राण-प्रतिष्ठा हुई लोगों ने जय श्री राम के जयकारे लगाकर खुशी प्रकट की।
Keep up the great work, I read few blog posts on this site and I conceive that your site is very interesting and holds lots of superb info .
fantastic post, very informative. I wonder why the other specialists of this sector do not notice this. You should continue your writing. I’m sure, you’ve a great readers’ base already!