पाली। 3नवंबर को पूरे देश में होने वाले राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण के लिए आज स्थानीय खैरवा रोड स्थित कंकु विजय कालेज आफ एजुकेशन में प्रशिक्षु छात्राध्यापकों ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बगड़ी नगर के दक्ष प्रशिक्षक विजय सिंह माली के सानिध्य में फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कंकु विजय कालेज आफ एजुकेशन के कार्यवाहक प्राचार्य हुकम सिंह ने बताया कि दक्ष प्रशिक्षक विजय सिंह माली ने प्रशिक्षण सत्र में फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स के दायित्व, सर्वेक्षण पूर्व दिवस तथा सर्वेक्षण दिवस को करणीय कार्यों की जानकारी दी तथा सर्वेक्षण के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। माली ने फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।
- प्रशिक्षण पश्चात प्रशिक्षुओं से अनुभव कथन के रूप में फीडबैक भी लिया गया।
डाईट बगड़ी नगर के कनिष्ठ सहायक नरेन्द्र कुमार व दिलीप कुमार ने प्रशिक्षण हेतु पंजीयन व अन्य व्यवस्थाएं संभाली तथा आई डी कार्ड व अपोइंटमेंट लेटर वितरित किए। इस अवसर पर करण सैन,प्रदीप जोशी समेत कालेज स्टाफ उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020के क्रियान्वयन हेतु शैक्षिक प्रणाली की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त करने हेतु एन सी ई आर टी नई दिल्ली के परख (परफार्मेंस एसेसमेंट रिव्यू एंड एनालिसिस आफ नालेज फार होलिस्टिक डेवलपमेंट) निकाय द्वारा पूरे देश में 3नवंबर को किया जाना है। पाली जिले के 645सरकारी गैर सरकारी हिंदी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में इस सर्वेक्षण का आयोजन किया जाना है।इस प्रशिक्षण का आयोजन कंकु विजय कालेज आफ एजुकेशन व भारती विदया मंदिर के प्रशिक्षु छात्राध्यापकों के लिए किया गया था।