EDUCATIONNewsSCHOOL

बाल अभिरुचि शिविर के शिविरार्थियों ने राणकपुर की सैर कर जाना मंदिर का इतिहास व शिल्प सौंदर्य

पतंजलि योगपीठ के योग साधक मोहनलाल सोलंकी के निर्देशन में योग प्राणायाम करने के बाद शिविरार्थी बस द्वारा राणकपुर पहुंचे जहां सर्वप्रथम सेवा भारती महिला कार्य प्रमुख निकिता रावल व सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में शक्तिमाता व पंचमुखी हनुमान जी के दर्शन किए तथा मघाई नदी के प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाया।

  • सादड़ी


स्थानीय रांकावत रिसोर्ट में सेवा भारती समिति व भारत विकास परिषद के तत्वावधान में चल रहे बाल अभिरुचि शिविर के नवें दिन शिविरार्थियों ने राणकपुर की सैर कर मंदिर का इतिहास व शिल्प सौंदर्य जाना।



शिविर संयोजक राजेश देवड़ा ने बताया कि पतंजलि योगपीठ के योग साधक मोहनलाल सोलंकी के निर्देशन में योग प्राणायाम करने के बाद शिविरार्थी बस द्वारा राणकपुर पहुंचे जहां सर्वप्रथम सेवा भारती महिला कार्य प्रमुख निकिता रावल व सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में शक्तिमाता व पंचमुखी हनुमान जी के दर्शन किए तथा मघाई नदी के प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाया। वहां से सभी शिविरार्थी सूर्य-मंदिर पहुंच कर सूर्य नारायण के दर्शन किए व मंदिर के इतिहास को जाना। तत्पश्चात राणकपुर जैन मंदिर के दर्शन कर शिल्प स्थापत्य को निहारा।

इस दौरान सेवा भारती सह प्रांत मंत्री विजय सिंह माली ने राणकपुर के इतिहास व शिल्प स्थापत्य की विशेषताओं की जानकारी दी तथा शिविरार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। शिविरार्थियों ने गीत कविताएं प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा को अभिव्यक्त किया। तत्पश्चात सभी बस द्वारा राणकपुर रिसोर्ट पहुंचे। सभी शिविरार्थी राणकपुर की सैर के बाद उत्साहित दिखे।
उल्लेखनीय है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से सेवा भारती समिति व भारत विकास परिषद द्वारा पहली बार बाल अभिरुचि शिविर लगाया गया जिसमें 50विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।19मई से शुरू हुए इस बाल अभिरुचि शिविर का समापन कल होगा।

One Comment

  1. I have been browsing online greater than three hours lately, but I never found any fascinating article like yours. It’s beautiful value enough for me. In my opinion, if all site owners and bloggers made just right content as you probably did, the internet will probably be much more helpful than ever before. “We are not retreating – we are advancing in another Direction.” by Douglas MacArthur.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button