भेजे हैं पीले चावल,घर घर अलख जगाने को,श्रीराम मंदिर की है प्राण-प्रतिष्ठा,न्यौता सबको आने को
सादड़ी। जैसे जैसे अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि नजदीक आ रही है वैसे वैसे रामकाज करने वालों की गति बढ गई है, श्रीराम मंदिर के अक्षत से आमंत्रण में सर्व समाज का सहयोग मिलने से कार्यकर्ताओ का उत्साह बढ़ रहा है, श्रीराम मंदिर अयोध्या से आए पूजित अक्षत घर घर पहुंचाने का काम सादड़ी नगरपालिका के कई वार्डों में पूरा हो चुका है तो कई वार्डों में अंतिम चरण में पहुंच चुका है।
श्रीराम मंदिर का आमंत्रण लेकर हर हिन्दु के घर तक पहुंच रहे कार्यकर्ता
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समिति सादड़ी नगर के विजय सिंह माली व धीरज सिंह राजपुरोहित ने बताया कि वार्ड नं 1 में कांतिलाल गेहलोत, वार्ड नं 2 में प्रकाश बावरी, वार्ड नं 3 में कांतिलाल, वार्ड नं 4 में हेमाराम, वार्ड नं 5 में कानाराम, वार्ड नं 6 में नगाराम व दिनेश मीणा, वार्ड नं 7 में नारायण राईका, वार्ड नंबर 8 में चंपालाल माली, वार्ड नं 9 में सतीश जोशी, वार्ड नं10 में दरगाराम, वार्ड नं 11 में बबीता जाट, वार्ड नं 12 में भोमाराम जाट, वार्ड नं 13 में महेंद्र सुथार, वार्ड नं 14 में मोहनलाल सोलंकी, वार्ड नं 15 में अरविंद परमार, वार्ड नं 16 में देवा राम घांची, वार्ड नं17 में भावना शर्मा, सुरेश पुरी गोस्वामी, वार्ड नं 18 में हस्तीमल वैष्णव, वार्ड नं19 में गोविंद मीणा, श्रवण माली, वार्ड नं20 में शिवलाल राईका, भंवरलाल, वार्ड 21में रुपचंद गोयल, लक्ष्मण गेहलोत, वार्ड 22में गुलाबराम बाफना,
वार्ड 23में छोगाराम भटनागर, वार्ड 24में कृष्ण कुमार कवाडिया व दिनेश लूणिया, वार्ड 25 में दिलीप मालवीय, वार्ड 26में भंवरलाल घांची, मांगीलाल सोलंकी, वार्ड 27में नारायण राव, प्रफुल्ल राव, वार्ड 28में सोहनलाल प्रजापत व मांगीलाल लूणिया, वार्ड 29में रामपाल सिंह मेवाड़ा, वार्ड 30में जोगेंद्र चोयल, मगाराम हिंगड़, एडवोकेट विनोद मेघवाल, वार्ड 31में घीसूलाल जणवा व भीमाराम चौधरी, वार्ड 32में एडवोकेट संजय बोहरा व रवि सैन, वार्ड 33में दिलीप सोनी, संतोष जांगिड़ व रणजीत गौड़, वार्ड 34में अनिल बोहरा, दिनेश त्रिवेदी, नारायण लाल लुहार, वार्ड 35में यशवंत लोहार, राजू पुरी व अमित सक्सेना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की टीम घर घर जाकर श्रीराम मंदिर अयोध्या से आए अक्षत देकर प्राण-प्रतिष्ठा का आमंत्रण दे रही है।
श्रीराम मंदिर के अक्षत देने का काम कई वार्डों में पूरा हो चुका है तो कई वार्डों में अंतिम चरण में है। माली ने बताया कि इस अभियान को लेकर नगरवासियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मातृशक्ति की आस्था व श्रद्धा का हर कोई कायल होता जा रहा है, वार्ड 15में महिला मंडल प्रतिदिन सुबह 5 बजे वार्ड में श्रीराम जय राम जय जय राम की धुन के साथ प्रभात फेरी निकाल रही है।
वार्ड नं 26में महिला मंडल प्रति दिन घांची समाज के न्याति नौहरे में एकत्रित होकर भजन-कीर्तन कर रही है, वार्ड के प्रबुद्धजनों द्वारा प्रभावना दी जा रही है। वही वार्ड नं24 में भी महिलाएँ मंगल गीतों से श्रीराम की भक्ति में डूबी हुई है. हिम्मत परिहारिया, कृष्ण कुमार कवाडिया व दिनेश लूणिया, रमेश प्रजापत, ओगडऱाम लुणिया, हिम्मतराम प्रजापत, मदन प्रजापत,कपूर परिहारिया, मांगीलाल सोलंकी वार्ड को राममय बनाने में जुटे हुए हैं। अन्य वार्डों में भी सुंदर काण्ड, रामचरित मानस पाठ, हनुमान चालीसा पाठ की तैयारियां की जा रही है। गोविंद मीणा, पन्ना लाल गेहलोत, श्रवण माली, दिलीप मालवीय 21जनवरी को शहर में निकाले जाने वाले वरघोडा की तैयारियों में लगे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि अयोध्या से आए पूजित अक्षत का वितरण 7 जनवरी तक किया जाना है।
यह भी पढ़े कारसेवक: तब दिल में जुनून था…आज रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा ने लाई आंखों में चमक
This really answered my downside, thanks!