Short News
कंवलियास विद्यालय में अमूल्य सेवाओं के लिए शिक्षक का किया अभिनंदन
गौतम सुराणा कंवलियास
कंवलियास सीनियर विद्यालय कंवलियास में स्वाधीनता दिवस के पावन पर्व पर लाइब्रेरियन हाजी इमामुधीन डायर का उनकी विधालय में 34 वर्षीय अमूल्य सेवाओं के लिए विद्यालय परिवार ग्राम वासियों और विद्यालय विकास समिति द्वारा अभिनंदन किया गया
इस दौरान प्रधानाचार्य अनीता सोकिया सरपंच सीमा देवी कुमावत सरपंच प्रतिनिधि राम प्रसाद कुमावत एसडीएमसी सदस्य भगत सिंह राठौड़ गौतम सुराणा पूर्व सरपंच गोपाल नाथ योगी व्याख्याता दिनेश व्यास आदि मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता दिनेश व्यास ने किया विदित हो की हाजी डायर अगले वर्ष जुलाई में सेवा निवरत होंगे