टुंडी के बांदोबेडा़ आदिवासी बहुल क्षेत्र में पिछले कई दिनों से छाया अंधेरा जनप्रतिनिधि अनभिज्ञ

- टुंडी
टुंडी थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत के बरकार नदी के तलहटी में बसा जंगलो से घिरा साकीम दुर्गारायडीह के टोला बांदोबेडा के आदिवासी बहुल गांव त्योहारों के समय पिछले तीन दिन से अंधेरे में डूबा है।
गामीणो ने बिजली विभाग में मिस्त्री को बुलाया। विभाग के कर्मिंयों ने ग्रामीणों के बताया की यहाँ का ट्रांसफार्म जल गया है। विदित हो की इस गांव में पहले ड्रम बाल्टी वाला ट्रांसफार्म था। उसी के हिसाब से सिंगल फेज में पुरे गांव में कनेक्शन किया गया है। बाद में विभाग ने यहाँ पचीस केबी का ट्रांसफोरमा लगाया पर कनेक्शन वही रहा जिससे बार बार ट्रांसफॉर्म ख़राब होता रहा है। अब यह पिछले दिनों हुए लाइटिंग से पूरी तरह जल गया है। आज अहले सुबह ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल अपने स्थानीय मुखिया गरीबन बीबी को अपनी समस्या से अवगत किया।
मुखिया अपने बड़े पुत्र सहजाद अंसारी उस गांव जाकर सभी ग्रमीणो के साथ एक बैठक कर स्थानीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने नाम विद्युत् विभाग से नए ट्रांसफॉर्म एवं पुरे गांव में चारो फेस में विद्युत् बहाल करने सम्बन्धी मांग पत्र तैयार किया गया। ताकि जल्द इस गांव में सुचारु विद्युत् बहाल किया जा सके। मौके पर सोमलाल मुर्मू, जोसिन मुर्मू , गुलु मुर्मू, गुडू मरांडी , सिंकंदर मरांडी, लालजी मरांडी, सोमर मरांडी, सिकंदर मरांडी , अमिन मुर्मू, शिबू मुर्मू , बुद्धू लाल मरांडी सहित पुरे गांव के महिला पुरुष ट्रांसफॉर्म के पास जमा थे। ताकि विभाग जल्द से जल्द किसी तरह विद्युत् बहाल इस पर्व त्यौहार के समय मिल सके ताकि ग्रमीण जंगली जानवर एवं रोज मर्रा की जीवन में थोड़ी आसानी से बिता सके।