टुंडी विधायक ने कोपली स्कूल में शौचालय निर्माण का किया शिलान्यास

- टुंडी
पूर्वी टुंडी प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित कोपली उत्क्रमित मध्य विद्यालय में करीब नौ लाख रुपये की लागत से बनने वाले बालक और बालिका शौचालय का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने दीप जलाकर और नारियल फोड़कर किया।
विधायक इन दिनों लगातार स्कूलों में शौचालय निर्माण का शिलान्यास कर रहे हैं। उनका कहना है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार देने के लिए यह ज़रूरी है। टुंडी और पूर्वी टुंडी प्रखंड के ज़्यादातर स्कूलों में शौचालय निर्माण का काम तेजी से चल रहा है।
मीडिया से बात करते हुए विधायक ने कहा कि राज्य सरकार सभी स्कूलों को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा और सुविधाएं मिल सकें।
इस मौके पर बसंत महतो, गिरिलाल किस्कू, रामचंद्र मुर्मू, ऐनुल अंसारी, इशाक अंसारी, मदन महतो, सुनील सोरेन, अजीत मिश्रा, संवेदक और कई ग्रामीण मौजूद थे।