Short News
वैष्णव रामावत समाज पंचायत सेवा समिति द्वारा पानी दरवाजा स्थित समाज के अवध बिहारी मंदिर प्रांगण में समाज की वार्षिक आम सभा आयोजित की गई

- पाली
जिसमें कोषाध्यक्ष पूर्ण ब्रह्म प्रकाश लश्करी ने वार्षिक लेखा- जोखा तथा विभिन्न मदों से प्राप्त आय और व्यय की गई राशि का संपूर्ण ब्योरा प्रस्तुत किया। संस्था संरक्षक श्रीराम वैष्णव ने बताया कि इस अवसर पर आम सभा में निर्णय लिया गया कि मंदिर को छोड़कर अन्य जर्जर हो चुकी परिसर का नव निर्माण कराया जाय ।
इसके लिए बजट की व्यवस्था के लिए अध्यक्ष जय प्रकाश नारायण,मनोहर दास,गणपत दास , जितेन्द्र राजेश वैष्णव ने अपने विचार प्रकट कर समाज बंधुओं को तन मन और धन से सहयोग करने का आग्रह किया गया। उपस्थिति समाज बंधुओं ने विचार विमर्श कर निमार्ण कार्यो को प्रारंभ करने की स्वीकृति दी।इस अवसर पर गोपीदास, रामावत,खीमदास,दिनेश, सत्यप्रकाश, कन्हैयालाल,अशोक,महेश,संदीप,निमित लश्करी, रामरतन वैष्णव सहित अनेक समाज के गणमान्य समाजबंधु मोजूद थे।