राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से संपन्न

सादड़ी। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सादड़ी में वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रारंभिक शहरी शिक्षा संकुल अधिकारी विजय सिंह माली, एडवोकेट संजय बोहरा, पार्षद मांगीलाल गेहलोत, रमेश प्रजापत, मंजुला, पूर्व पार्षद अमृत मीणा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
वार्षिकोत्सव में भामाशाह पार्षद रमेश प्रजापत, कैलाश प्रजापत और मांगीलाल प्रजापत ने विद्यालय को माइक सेट दान करने की घोषणा की। इस उदारता के लिए संस्था प्रधान किशन लाल देवड़ा ने अतिथियों का माला पहनाकर सम्मान किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने राजस्थानी संस्कृति और देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक गोपाल सिंह राजपुरोहित, राजबाला, वर्षा राव, प्रवीण प्रजापति और नीता गोड़ समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ, जिसमें सभी ने विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।