सादड़ी द्वितीय संकुल के एस एम सी एस डी एम सी सदस्यों का प्रशिक्षण संपन्न

सादड़ी। स्थानीय पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली के सानिध्य में सादड़ी द्वितीय के अधीनस्थ विद्यालयो की एस एम सी एस डीएम सी सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
स्नेहलता गोस्वामी ने बताया कि प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक कन्हैयालाल के निर्देशन एसडीएमसी एस एमसी गठन की प्रक्रिया, सदस्यों के दायित्व, विद्यालय के शैक्षिक सहशैक्षणिक व भौतिक उन्नयन में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला गया तथा सदस्यों की क्षमता संवर्धन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कविता कंवर ने सदस्यों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। प्रशिक्षण में संभागियों ने अपने अनुभव भी साझा किए।
शहरी संकुल प्रारंभिक अधिकारी विजय सिंह माली ने सदस्यों से आहवान किया कि एस एम सी एस डीएम सी सदस्य विद्यालय के सहयोग व संबलन के लिए है अतः वे सकारात्मक भूमिका निभाते हुए विद्यालयों को उत्कृष्टता का केंद्र बनाए। प्रशिक्षण की व्यवस्थाएं सुशीला सोनी ने संभाली।
वीरमराम चौधरी व मनीषा सोलंकी ने भी व्यवस्था में सहयोग किया। प्रशिक्षण में पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी समेत सीआरसी सादड़ी द्वितीय के अधीनस्थ आने वाले उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालयों के एस डी एम सी एस एम सी के सदस्यों ने भाग लिया।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://www.binance.com/hu/register?ref=FIHEGIZ8