अंगिरा वंशज न्यायाधिपति मनीष शर्मा द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ जोधपुर में न्यायाधिपति के रूप में ली शपथ ग्रहण

पाली। अंगिरा वंशज न्यायाधिपति मनीष शर्मा द्वारा आज राजस्थान उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ जोधपुर में न्यायाधिपति के रूप में शपथ ली गई । शपथ लेकर पद भार ग्रहण करने के दौरान जांगिड़ ब्राह्मण समाज की और से माननीय न्यायाधिपति एवं उनके माता पिता को पुष्प गुच्छ भेंटकर तथा माल्यार्पण कर बहुमान किया गया। न्यायाधिपति मनीष शर्मा ने भी भारतीय संस्कारों का आदर्श प्रस्तुत करते हुए अपने माता-पिता पिता का चरण स्पर्श कर आर्शीवाद लिया।
इस दौरान जयपुर से जांगिड़ ब्राह्मण समाज की और से ए श्याम सुंदर लद्रेचा, अधिवक्ता बी सी रावत, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीगोपाल चोयल, जोधपुर से प्रदेश विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष हरीश जांगिड़, जांगिड़ समाज के अधिवक्ता कैलाश जांगिड़, विशाल जांगिड़, दिलीप सुथार, अजीत कुमार सिंह, निमेष सुथार एवं वरिष्ठ समाजसेवी सचिन हर्षवाल, विश्वकर्मा गौरव के संपादक गीतेश जांगिड़ जयपुर सहित जोधपुर शहर के कई अधिवक्ता मोजूद रहे।
ज्ञातव्य रहे की न्यायाधिपति श्री मनीष शर्मा के पिता पंडित प्रकाश नारायण शर्मा जयपुर में सिविल कोर्ट के विख्यात अधिवक्ता है। आपके दादाजी स्मृति शेष पंडित गोकुल नारायण शर्मा एडवोकेट , अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के सन् 1944 में प्रधान रह चुके हैं । अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला शाखा पाली अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य सहित महासभा पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।