Local NewsNews

अंबेडकर जयंती पर वैभव श्री की महिलाओं ने पुष्पांजलि के साथ राष्ट्रोत्थान का लिया संकल्प, विचार गोष्ठी का भी हुआ आयोजन

सादड़ी। अंबेडकर जयंती पर सेवा भारती द्वारा संचालित डॉ अंबेडकर वैभव श्री समूह की महिलाओं ने अपनी अध्यक्ष गंगा देवी, मंत्री पुष्पा देवी व कोषाध्यक्ष पूजा के नेतृत्व में अंबेडकर उद्यान में अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी तथा राष्ट्रोत्थान का संकल्प लिया।

सेवा भारती जिला प्रचार प्रमुख दिनेश लूणिया ने बताया कि डा अम्बेडकर वैभव श्री समूह की महिलाएं भारत माता की जय के साथ अंबेडकर नगर स्थित अंबेडकर उद्यान पहुंच कर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी तथा राष्ट्रोत्थान का संकल्प लिया।इस अवसर पर समूह की कोषाध्यक्ष पूजा ने अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर समूह की सुखी,मंजू, मीरां,मगी, नारंगी, उर्मिला, पवनी,मूली,नेकू, कंचन, ममता, डिंपल, भावना सहित सभी सदस्य उपस्थित रहीं।

Whatsapp image 2025 04 14 at 5.58.16 pm

लूणिया ने बताया कि अंबेडकर उद्यान में ही सेवा भारती के तत्वावधान में विचार गोष्ठी का आयोजन पूर्व आयुर्वेद राज्य मंत्री अचलाराम मेघवाल व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग मुख्य मार्ग प्रमुख मोहनलाल के सानिध्य में हुई जिसमें अंबेडकर को भारत माता का सच्चा सपूत, प्रखर राष्ट्रभक्त, संविधान शिल्पी व भारत रत्न बताते हुए उनके जीवन संदेश को आत्मसात करने का आह्वान किया।

मेघवाल ने कहा कि भारत माता की जय में ही अंबेडकर की जय है, हमें शिक्षित, संगठित होकर राष्ट्र हित मे कुरीतियों से संघर्ष करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष हस्ती मल वैष्णव, सेवा भारती के जिला उपाध्यक्ष मोहन लाल सोलंकी, कोषाध्यक्ष अरविंद परमार , पार्षद नारायण राईका, एडवोकेट विनोद मेघवाल, रमेश भाटी, कैलाश हिंगड़, मगाराम हिंगड़ अतुल वैष्णव, चुन्नीलाल मेघवाल, गणेश बावरी, धन्नाराम बावरी समेत नगर के कई प्रबुद्ध जन व सेवा भारती के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इसी प्रकार बाल संस्कार केन्द्र मेघवालों का बड़ा बास,मीणो का अरट , अंबेडकर नगर में प्रकल्प शिक्षिका कुसुम, तरुणा व भावना के निर्देशन में अंबेडकर जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई तथा चित्रकला व अंबेडकर को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि 14अरेल को भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिन अंबेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
18:36