अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली की कार्यकारिणी का शपथग्रहण 14 अप्रेल को मुंडका में

पाली/नई दिल्ली। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली की नव गठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं प्रथम त्रैमासिक मीटिंग का भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम 14 अप्रैल सोमवार को प्रातः 10:00 बजे महासभा के रानी खेड़ा रोड़, मेट्रो स्टेशन के पास, मुंडका, नई दिल्ली में नवनिर्मित अति आधुनिक सर्व सुविधायुक्त “महासभा भवन” पर नवनिर्वाचित प्रधान पं रामपाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होगा।
महामंत्री पं सांवरमल जांगिड़ ने बताया कि अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के स्वर्णिम 118 वर्षो के इतिहास मे 90 वर्ष तक लगातार निर्विरोध प्रधान निर्वाचित होते रहे। इसके बाद 30 वर्ष तक लोकतांत्रिक पद्धति से चुनाव हुए जिससे महासभा और समाज के धन तथा समय दोनों की जनहानी होने से 30 वर्ष बाद 8 दिसम्बर 2024 समाज बंधुओं ने सर्वसम्मति से पं रामपाल शर्मा (जांगिड़) को निर्विरोध प्रधान निर्वाचित कर एक अनुकरणीय पहल की जिसकी समाज मे सर्वत्र सराहना मिली।
महासभा प्रधान पं रामपाल शर्मा ने समाज के अतिथियों,भामाशाहों, प्रदेश अध्यक्षों, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ तथा महासभा के समस्त सदस्य एवं सभी प्रबुद्ध समाज बंधुओ से अपील करते हुए कहा की यह “शपथ ग्रहण समारोह” महासभा और आप सभी का है। मैं तो केवल निमित मात्र हूं और आपसे समारोह में पधारने का अनुरोध कर रहा हूं।
उप प्रधान पं राधेश्याम जांगिड़ “रेनवाल” ने समाज बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि जांगिड़ ब्राह्मण समाज और महासभा का तेज गति से चंहुमुखी विकास हो इसके लिए तन, मन, धन एवं हर तरह से हर संभव “महासभा का विकास सबका विकास” की भावना से सकारात्मक सहयोग करना होगा। इसके लिए समाज बंधु समय रहते हुए वाहन जीप, बस, या रेल एवं फ्लाइट आदि की बुकिंग करके तैयारी करें जिससे आपकी यात्रा में सुगमता रहेगी । उन्होंने बताया कि महासभा के 30 साल बाद पं रामपाल शर्मा के निर्विरोध प्रधान निर्वाचित होने पर समाज बंधुओं के हृदय में आत्म संतुष्टि, सकारात्मकता के विचारो का उदभव हुआ है जिससे जांगिड ब्राह्मण समाज की एकता को बल मिला है।