अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की ओर से समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

- पाली
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा, दिल्ली की ओर से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्राकट्य पर्व रामनवमी के पावन अवसर पर सम्पूर्ण देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ प्रेषित की गई हैं।
महासभा के पूर्व राष्ट्रीय प्रचार मंत्री एवं वर्तमान में पाली जिला शाखा के प्रचार मंत्री श्री घेवरचंद आर्य ने एक विशेष प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह शुभकामना संदेश साझा किया। उन्होंने कहा कि यह दिन धर्म, मर्यादा और आदर्शों के प्रतीक भगवान श्रीराम के जन्म का उत्सव है, जो हमें सदाचार, सत्य और कर्तव्य की प्रेरणा देते हैं।
उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे आज आयोजित होने वाले भव्य रामनवमी शोभायात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लें और इस धार्मिक पर्व को भक्ति, उल्लास और एकता के साथ मनाएं।
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा सदैव से समाज में सांस्कृतिक जागरूकता, धार्मिक मूल्यों और एकता के लिए कार्य करती रही है और भविष्य में भी यह योगदान निरंतर जारी रहेगा। जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठे हर गली, हर नगर – और इस पर्व पर हम सभी मिलकर रामजी की मर्यादाओं को आत्मसात करें।