Short News

अखिल भारतीय सरगरा युवा महा सभा दिल्ली के पाली जिला युवा महा सचिव बने श्रवण कुमार सरगरा

  • राकेश चौहान, बाली

अखिल भारतीय सरगरा युवा महा सभा दिल्ली द्वारा फालना इंद्रा कॉलोनी निवासी श्रवण कुमार भीम आर्मी को पाली जिला स्तर सरगरा युवा महा सचिव पद पर मनोनित किए जाने पर सरगरा समाज शिक्षा उत्थान समिति खुडाला फालना द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत, सम्मान किया गया।

जिला महासचिव श्रवण कुमार ने समाज सुधार, शैक्षणिक उत्थान, एवम समाज को आगे बढ़ाने में प्रत्येक व्यक्ति को अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया गया। साथ ही समाज की एकता, अखंडता को कायम रखे जाने को आवश्यक बताया। सम्मानित किए जाने पर महा सचिव ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।

इस मौके पर समिति के संरक्षक सवाराम परमार प्राध्यापक शिक्षा विभाग, अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद दत्ता, उपाध्यक्ष ताराचंद दाना, पूर्व अध्यक्ष घीसूलाल सरगरा, किरण मारू खुडाला, भंवरलाल भासुदा, प्रभु दयाल, सकाराम सरतूर, शांतिलाल खंदरा, प्रकाश परिहार सुमेरपुर आदि कई समाज बन्धु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
17:17