फालना। अग्रवाल समाज के पाली जालौर सिरोही बनासकांटा के 33 पंचायत अग्रवाल समाज के क्षेत्रीय सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गंगाराम गोयल और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल के फालना आने पर समाज द्वारा स्वागत किया गया।
फालना अग्रवाल समाज समिति के सचिव डॉ. सुरेश चंद्र अग्रवाल ने बताया-फालना अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रामकिशोर गोयल के सानिध्य में फालना के श्री चंद्रभोलेश्वर महादेव मंदिर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का स्वागत किया गया। इस दौरान फालना अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रामकिशोर गोयल ने कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर 33 पंचायतों से एक युवा और एक महिलाओं को जोड़ते हुए युवा और महिलाओं की नई कार्यकारिणी बनाई जाए। जिससे समाज की क्षेत्रीय स्तर में भागीदारी बढ़ेगी। नवनिर्वाचित क्षेत्रीय अध्यक्ष गंगाराम गोयल ने कहा कि वे 33 पंचायत स्तर तक पहुंचेंगे। समाज की क्षेत्रीय सभा को मेरी कार्यकारिणी के साथ युवा और महिलाओं को जोड़ते हुए समाज को मजबूत करने का प्रयास करेंगे।
इस दौरान अनिल जे अग्रवाल, प्रवीण गोयल, गिरीश अग्रवाल, नरेंद्र बीरबल अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल, नवनीत गुप्ता, अजय मंगल, अजय मित्तल, रूपेश गुप्ता, सुनील अग्रवाल, पूनम गोयल, अनीता गोयल, बिना गुप्ता, कल्पना अग्रवाल, नैना अग्रवाल सहित काफी संख्या में अग्रबंधु उपस्थित रहने के साथ मंच संचालन अग्रवाल समाज समिति के सचिव डॉ सुरेशचंद्र अग्रवाल ने किया।