अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कानपुर की महापौर

कानपुर की महापौर प्रमिला पाण्डेय किसी ना किसी काम को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है एक बार फिर से अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन में नजर आयी,,उनके नेतृत्व में नगर निगम के अधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों एक वाहन जूलूस निकाला गया, इस वाहन जूलूस के माध्यम से उन लोगो को अल्टीमेंटम दिया गया. जिन्होने हिदायत के बाद भी नालें- नालियों के साथ फुटपाथ पर कब्जें कर रखें थे. रैली परेड सद्भावना चौकी से प्रारम्भ होकर नई सड़क, शक्कर पट्टी, नयागंज, जनरलगंज होते हुए बिरहाना रोड पर समाप्त हुई। महापौर द्वारा रैली के माध्यम से फुटपाथ, नाले-नालियो पर अतिक्रमण को स्वयं हटाये जाने की अपील की गयी ताकि नगर निगम कर्मियों को सफाई के साथ-साथ आवागमन में जनता को परेशानी न हो।
इस दौरान ये लोग रहें शामिल
इस अवसर पर पार्षद जनरलगंज अमित गुप्ता, नगर आयुक्त सुधीर कुमार, अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव, अधिशाषी अभियन्ता, जोन-1 नानक चन्द्र, जोन-4 आर0के0 तिवारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 अजय संख्वार, डा0 अमित सिंह, डा0 चन्द्रशेखर, जेडएसओ जोन-1 अमित, जोन-2 सुशील गुप्ता, जोन-3 आशीष वाजपेई, जोन-4 देवेन्द्र जोन-5 अवनीश जोन-6 विजय शंकर शुक्ला, रबिश इंचार्ज रफजुल रहमान, अवर अभियन्ता जीवेक, कर अधीक्षक राजू गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहें.