“अनन्य सुंदरी”—भारतीय संस्कृति को समर्पित सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन 23 मार्च को
बॉलीवुड स्टार अमृता राव होगीं चीफ ज्यूरी, रजिस्ट्रेशन 12 मार्च तक खुला

भीलवाड़ा, पेसवानी। भारतीय संस्कृति, नारी सशक्तिकरण और पारंपरिक भारतीय परिधानों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिताली इवेंट्स, उदयपुर के बैनर तले “अनन्य सुंदरी—इंडियन ट्रेडिशन वियर एंड ब्यूटी कांटेस्ट” का आयोजन किया जा रहा है। यह बहुप्रतीक्षित सौंदर्य प्रतियोगिता भारतीय परंपरा और परिधानों की खूबसूरती को प्रदर्शित करने का एक अनूठा मंच प्रदान करेगी।
सेमिफाइनल और ग्रैंड फिनाले का कार्यक्रम
प्रतियोगिता का सेमिफाइनल 22 मार्च को दोपहर 1 बजे मेवाड़ पैलेस में आयोजित होगा, जहां ऑनलाइन ऑडिशन्स से चयनित टॉप-20 प्रतिभागियों का प्रदर्शन होगा। इसके बाद, 23 मार्च को शाम 5:30 बजे गीतांजलि मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में प्रतियोगिता का भव्य फिनाले आयोजित किया जाएगा, जहां टॉप-10 प्रतिभागियों के बीच खिताबी मुकाबला होगा।
पुरस्कार और सम्मान
फिनाले के विजेता को “अनन्य सुंदरी क्राउन” के साथ ₹51,000 की पुरस्कार राशि दी जाएगी, जिसे सेलिब्रिटी जज द्वारा प्रदान किया जाएगा।
- प्रथम रनर-अप को ₹21,000 और अनन्य सुंदरी सैश
- द्वितीय रनर-अप को ₹11,000 और अनन्य सुंदरी अवॉर्ड
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल
इस प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड स्टार अमृता राव बतौर चीफ ज्यूरी शामिल होंगी। इनके साथ सेलिब्रिटी स्किन कोच भुवनेश्वरी जड़ेजा, सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर आयुषी चपलोत, और प्रसिद्ध समाजसेवी दीपा सिसोदिया निर्णायक की भूमिका निभाएंगी।
सेमिफाइनल में प्रतिभागियों का मूल्यांकन मिस इंडिया विजेता उषा जैन, कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं की विजेता कृति सरुपरिया, और राजीव सुरती डांस क्लासेज निदेशक लीना शर्मा करेंगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता और रजिस्ट्रेशन
प्रतियोगिता में 20 से 40 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाएँ भाग ले सकती हैं। इच्छुक प्रतिभागी 12 मार्च की रात 10 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
आयोजन प्रमुख मिताली जैन ने बताया कि यह प्रतियोगिता न केवल भारतीय परंपरा और परिधानों को बढ़ावा देगी, बल्कि महिलाओं को अपने आत्मविश्वास और प्रतिभा को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर भी प्रदान करेगी।