अपने ही मित्रों से ठगी का शिकार हुई महिला
कानपुर नगर के नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पीड़ित महिला ने अपनी आपबीती साझा की और कुछ वर्ष पहले बनी मित्रों पर ठगी के गंभीर आरोप लगाए।
पीड़िता ने बताया कि उसके कुछ मित्रों ने विश्वासघात कर उससे लगभग 12 लाख रुपए की धन राशि हड़प ली। जब उसने अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठाई, तो उसे धमकियां मिलने लगीं
पीड़िता ने यह भी बताया कि जब उसने स्थानीय पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, तो उसकी शिकायत पर उचित कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर उसने नेशनल मीडिया प्रेस क्लब से संपर्क किया और अपनी समस्या को सार्वजनिक रूप से रखने का फैसला किया।
पीड़िता ने बताया कि उसकी इन महिलाओं से मित्रता ब्यूटी पार्लर कोर्स करने के दौरान हुई थी, लेकिन बाद में इन्हीं लोगों ने विश्वासघात कर उसे आर्थिक नुकसान पहुंचाया।
कानपुर नगर के नवाबगंज थाना क्षेत्र की निवासी रोशनी निषाद ने अपनी ही सहेलियों पर लगाए धन हड़पने के आरोप। मित्रों द्वारा आवश्यक जरूरत और लालच देकर ले लिए रुपए।