अमरपुरा में लगा आयुर्वेद कैम्प

- बनेड़ा
राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय लापिया डॉ सरफराज अली खान ने बताया कि उपखंड अधिकारी बनेड़ा श्रीकान्त व्यास एवं उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग भीलवाड़ा डॉ महाराज सिंह के नेतृत्व में राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय लापिया और उप स्वास्थ्य केंद्र लापिया के संयुक्त तत्वाधान में अमरपुरा में गर्भवती महिलाओं सहित अन्य ग्रामीणों की हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की गई। तथा डेढ़ माह से 16 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण किया गया।
डॉ सरफराज अली खान द्वारा रोगियों को परामर्श दिया गया।आयुर्वेद नर्स रिंकू मीणा और ए.एन .एम पिंकी वैष्णव ने टीकाकरण और रक्त जांच की।योग प्रशिक्षक कमलेश सेन और दरियाव खटीक ने औषधि वितरण में सहयोग किया।आशा जमीला बानो और मोडू कंवर ने लोगों को कैंप में आने को प्रेरित किया।समाज सेवक मुकेश डिडवानिया ने उक्त कैंप में पूर्ण सहयोग किया।