अवैध कोयला माफियाओं पर कार्रवाई 200 से अधिक भट्टियां ध्वस्त

भीलवाड़ा। जिले के मांडल थाना क्षेत्र के अंतर्गत लुहारिया के समीप गेगास इलाके में गुरुवार को प्रशासन ने अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की है। यहाँ लंबे समय से अवैध रूप से संचालित की जा रही कोयला भट्टियों पर भारी पुलिस जाप्ते के साथ कार्रवाई करते हुए उन्हें जमींदोज कर दिया गया। भारी पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचे अधिकारी कार्रवाई के दौरान मंडल तहसीलदार और पुलिस अधीक्षक राहुल जोशी के साथ मंडल व बागोर थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

टीम नेबुलडोजर (पीला पंजा) की मदद से लगभग 200 से अधिक अवैध कोयला भट्टियों को पूरी तरह नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई से इलाके के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा। गौरतलब है कि मंडल, आसींद, कोटड़ी, गुलाबपुरा, रायला और बनेड़ा जैसे क्षेत्रों में पहले भी इस तरह की कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन माफिया फिर से सक्रिय हो जाते हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पर्यावरण को नुकसान पहुँचाने वाले इन अवैध संचालनों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी कड़ी निगरानी रखते हुए सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।












