News
अवैध बजरी से भरी 4 ट्रेक्टर ट्रॉली को किया जब्त आरोपी मौके से हुए फरार

संवाददाता प्रभुलाल लोहार
भीलवाड़ा जिले के आकोला क्षेत्र में डीएसटी टीम व बडलियास थाना पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए अवैध बजरी खनन से भरे 4 ट्रेक्टर
ट्रॉली को जब्त किया आकोला क्षेत्र की बनास नदी में कारवाही को अंजाम दिया व सूचना मिलते ही बजरी माफियों में ख़लबली मच गई और मौके से आरोपी भागने में सफल रहे बडलियास पुलिस ने जब्त वाहनों को फिलहाल थाने में खड़ा करवाकर माइनिंग विभाग को सूचना दी











