News
अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर नहीं ले रहे थम ने का नाम धड़ल्ले से दौड़ रहे ट्रैक्टर

संवाददाता प्रभुलाल लोहार
भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा क्षेत्र में आमली टंकी चौराहा से रोज़ लगातार बजरी से भरे हुए ट्रेक्टर बेखौफ होकर धड़ल्ले से निकल रहे ना तो कोई प्रशासन की करवाई होती दिख रही है और ना अवैध खनन पर कोई लगाम लग रही है हाइवे व मुख्य मार्गो पर खुलेआम बेझिझक होकर तेज़ रफ़्तार से दौड़ रहे ट्रैक्टरों से आमजन में डर का माहौल बना हुआ है
स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि अवैध बजरी दोहन से क्षेत्र की सड़कों की हालत खस्ता हो गई लोगों का कहना है कि आखिर कब खुलेगी अधिकारियों की नींद जनता अब कठोर कदम उठाने की मांग कर रही हैं










