Crime NewsShort News
असीत के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तारी एवं मुआवजा दिलाने के लिए इसी विधानसभा सत्र में आवाज उठाने का काम करेंगे – मथुरा प्रसाद महतो
- टुंडी
टुंडी प्रखंड के बेहडा़ गांव निवासी विकास मंडल के पुत्र अभिषेक मंडल उर्फ असीत मंडल को अज्ञात हमलावरों द्वारा मोबाइल छिनतई एवं लूटपाट करने के दौरान हत्या कर दिया गया था.
इसकी खबर पर परिजनों से आज मिलकर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने वस्तु स्थिति को जाना और इसे सरासर हत्या की संज्ञा देते हुए बोल बम कमिटी सुल्तानगंज को ऑन द स्पॉट दूरभाष पर संपर्क किया और बीमा योजना के तहत मिलने वाला राशि उपलब्ध कराने की बात कही आगे विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि इसी विधानसभा सत्र में असीत का मामला उठाकर जल्द ही हत्यारों को एवं मुआवजा दिलाने का हरसंभव मदद करने का काम करेंगे।
मौके पर सुंडी समाज के जिलाध्यक्ष कंसारी मंडल, महामंत्री सोलेन मंडल, अशोक मंडल, जयनारायण मंडल विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, झामुमो नेता मदन महतो, फूलचंद किस्कू, आनंद महतो समेत सैकड़ों युवा नेता उपस्थित थे।