News

“आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी” एक दिवसीय कार्यशाला का शाहपुरा में भव्य आयोजन

लुनिया टाइम्स न्यूज़, बनेड़ा | संवाददाता – परमेश्वर दमामी

परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा

mailcallvissit

बनेड़ा उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास ने जानकारी दी कि “आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी” विषय पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला अस्पताल शाहपुरा में सफलतापूर्वक किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान, स्वस्थ और जागरूक बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल करना था।

Whatsapp image 2025 04 12 at 5.33.56 pm

कार्यशाला में गायत्री परिवार, भीलवाड़ा के सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राधेश्याम श्रोतिय ने गर्भवती महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार गर्भस्थ शिशु को अभिमन्यु की तरह ही गर्भकाल में ही संस्कारित किया जा सकता है। उन्होंने वैज्ञानिक तथ्यों और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से यह स्पष्ट किया कि यदि गर्भावस्था के दौरान माताएं सकारात्मक विचार, अध्यात्म, संगीत, और स्वास्थ्यवर्धक आहार को अपनाएं तो उसका गहरा प्रभाव शिशु के मानसिक और शारीरिक विकास पर पड़ता है।

डॉ. श्रोतिय ने यह भी बताया कि जैसे अभिमन्यु ने माँ के गर्भ में चक्रव्यूह भेदना सीखा था, उसी प्रकार आज की माताएं भी गर्भावस्था को मात्र एक जैविक प्रक्रिया न मानकर, उसे एक सकारात्मक और पवित्र साधना के रूप में अपनाएं।

इस विशेष कार्यशाला में फुलिया कला क्षेत्र की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, ANM सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में बीसीएमओ शाहपुरा श्री एस.एन. शर्मा, दुर्गालाल जोशी, श्रीमती चौहान, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, और RAS प्रशिक्षु श्री विश्वजीत सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

सभी प्रतिभागियों ने कार्यशाला के विचारों और उद्देश्यों की सराहना की और इस प्रकार के आयोजन नियमित रूप से करवाने की मांग भी की, ताकि समाज में एक स्वस्थ और संस्कारवान पीढ़ी के निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।

कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन और प्रेरणादायी संदेशों के साथ हुआ, जिससे उपस्थित सभी लोग भावनात्मक और मानसिक रूप से उत्साहित नजर आए।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button