उत्तर प्रदेश

आगामी मोहर्रम पर्व के मद्देनज़र पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ने बड़ी करबला का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

a487883924c906aed87e8c49c17183c4
आगामी मोहर्रम पर्व के मद्देनज़र पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) श्री श्रवण कुमार सिंह ने थाना कोहना क्षेत्र स्थित बड़ी कर्बला का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
79a723dd3f4fd229522be617c65c23f9
उन्होंने क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु किए गए प्रबंधों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को मोहर्रम के दौरान निकलने वाले जुलूसों और आयोजित होने वाली सभाओं में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
af8b4f7175a2d4774e8a8f8afd35ef8a
महोदय द्वारा विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन, एवं भीड़ नियंत्रण के प्रभावी उपायों पर विशेष बल दिया गया।

e6c33fee4ba0c9cc12e4b3a0dce69dd01
इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button