आजाद नगर हनुमान मंदिर में विशेष भोग आयोजन, बालाजी को पकौड़ी और आलू बड़ों का अर्पण

भीलवाड़ा- सत्यनारायण सेन गुरला। आजाद नगर स्थित डांगी फैक्ट्री के पीछे स्थित प्राचीन आजाद नगर हनुमान मंदिर में रविवार को श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत विशेष धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनिवास जी महाराज के सान्निध्य में श्री बालाजी महाराज को विशेष रूप से तैयार किए गए पकौड़ी और आलू बड़ों का भोग अर्पित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई।
आकर्षक श्रृंगार और विशेष आरती
भोग अर्पण से पूर्व मंदिर में हनुमान जी का भव्य और आकर्षक श्रृंगार किया गया। इसके बाद विधिवत पूजा-अर्चना के साथ विशेष आरती उतारी गई। श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धाभाव के साथ बालाजी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर परिसर इस दौरान “जय श्री राम” और “जय हनुमान” के जयकारों से गूंजता रहा, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।

भक्तों में वितरित हुआ प्रसाद
भोग के पश्चात मंदिर परिसर में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। कड़ाके की ठंड और सुहावने मौसम के बीच गरम-गरम पकौड़ी और आलू बड़ों का प्रसाद पाकर भक्तों के चेहरे पर विशेष आनंद और संतोष देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने इसे बालाजी महाराज का विशेष आशीर्वाद बताया।
सामाजिक समरसता का संदेश
मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष रामनिवास जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर भक्तों के सहयोग से ऐसे धार्मिक और सेवा कार्य आयोजित किए जाते हैं। इन आयोजनों का उद्देश्य समाज में भक्ति, सेवा और समरसता की भावना को मजबूत करना है, ताकि लोग एक-दूसरे से जुड़कर धार्मिक परंपराओं को आगे बढ़ा सकें।
गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित
इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के सचिव संतोष आगाल, दिनेश सेन, गोपाल गुर्जर, कोषाध्यक्ष मनीष माहेश्वरी सहित अजय रारा, हरि गुर्जर, संतोष खेतान, राजू वैष्णव और क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक बताया।














