आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक फालना में नई भोजन पद्धति की कार्यशाला आयोजित

शरीर को स्वस्थ रखना है तो भोजन से फास्टफूड को हटाना होगा – सेन
विद्या भारती आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक खुडाला फालना में चेतन प्रकाश सैन (पूर्व उपनिदेशक शिक्षा, एवं योग प्रशिक्षक) डॉ. हिमांशु मेहता(प्राचार्य, एसपीयू कॉलेज फालना), सुरेश कुमार मालवीय (सचिव आदर्श शिक्षा संस्थान बाली), प्रधानाचार्य मनोहर रावल ने मां भारती, मां शारदा और ओम की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्यवक्ता चेतन प्रकाश सैन ने बताया कि भोजन का कार्य ऊर्जा प्राप्त करना, शरीर को पोषण देना ओर रोगी से रखा करना है परन्तु आधुनिक जीवन में गलत खान पान से शरीर बीमार होता जा रहा है जिसके कारण अनेकों बीमारियां घर कर रही है, अगर हमने अपनी भोजन पद्धति को नहीं सुधारा तो हम स्वस्थ नहीं रह पाएंगे, स्वस्थ रहना जब्त भोजन से फास्टफूड को हटाना होगा ।स्वस्थ शरीर के लिए नित्य योग प्राणायाम, आसान, ज्ञान जरूरी है। एक सात्विक आहार क्या है इसके बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर जयचंद गोलेछा, उगामसिंह पंवार, ओमप्रकाश शर्मा, प्रकाश मालवीय, गोपाल पारीक सहित 73 अभिभावक एवं आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित रहे।









