News
आदिवासी दसांय गुरु चेला ऐनेज सिरिड़ द्वारा अखाड़ा का आयोजन

- टुण्डी
सोरोस चिरगाल संथाल समाज टुण्डी एवं पूर्वी टुण्डी के तत्वावधान में आज शनिवार टुण्डी भुरसाबांक यज्ञ स्थल पर आदिवासी दसांय गुरु चेला ऐनेज सिरिड़ द्वारा अखाड़े का आयोजन किया गया जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए नृत्य दलों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

ज्ञात हो कि अखाड़ा के धर्म गुरु बाबाओं एवं चटिया ने मारांग बुरू एवं जाहेर आयो का आह्वान किया गया साथ ही बहुत जल्द जाहेरथान की स्थापना की बातें कही।इस अखाड़े में मुख्य रूप से टुण्डी एवं पूर्वी टुण्डी के लगभग सैकड़ों मांझी बाबा, नाईकी बाबा एवं समाज के साथ सोरोस चिरगाल संथाल समाज के सभी सम्मानित सदस्यगण उपस्थित थे।अंत में समाज के प्रबुद्ध वक्ताओं ने ध्वनिमत से अपने धर्म संस्कृति रीति रिवाज को बचाएं रखने पर बल दिया।













