आदेश्वर जिनालय मंदिर में संवत्सरी प्रतिक्रमण कर जैन बंधूऔं ने आपस में क्षमायाक्षणा मिच्छामी डुक्कम किया

- भायंदर ईस्ट
आदेश्वर जिनालय मंदिर के विजय यशोवर्म सुरीश्वरजी म. सा. के कर कमलों के साथ पर्युषण पर्व समारोह संपन्न हुआ।
मंदीर के संस्थापक शांता बेन मीठालाल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक विधायक गीता भरत जैन मंदीर व्यवस्था बनाई रखी। सुंदर आराधना करने के लिए अपने संघ गच्छापति प. पु. नरदेव सागर सुरीश्वरजी म. सा. के आज्ञानुवर्ती पु. सा. शीलवर्ष म. सा. की शिष्य श्रमण वर्ष जी म. सा. आदि ढाणा पधारे हैं। मूलनायक भगवान सुबह 5:00 बजे मंदीर के संस्थापक भरत जैन ने उनके हाथों द्वार शुभ मुहूर्त में खोला गया।
सुबह पुजा दर्शन का सभी ने लाभ लिया। दोपहर में सामायिक एवं नवंकार मंत्र का जब सभी ने किया । शाम को संकल संघ के साथ आरती एवं ऑगी के सभी ने दर्शन किए। एवं शाम को पुरुष और महिलाओं ने संवत्सरी प्रतिक्रमण करके सभी ने आपस में क्षमायाक्षणा (मिच्छामी डुक्कम) किया। इस अवसर पर निलेश शाह , रौनक बाफना , अमित जैन , यतीन जैन , विरल सेठ , डॉ आशीष शाह , डॉ संजय सुराणा, जैनिल सोनिगरा, मनोज चौपडा , जैनिल जैन, कौशिक शाह, दिलीप मामा , प्रवीण जैन , पुजारी समेत बड़ी संख्या में जैन बंधू मौजूद रहे ।
I gotta favorite this website it seems very useful very helpful