आरएसएस ने जिले से 17501 थैले व 16501 थालियां भेजी प्रयागराज
पाली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की ओर से देशभर में एक थैला एक थाली अभियान के तहत प्रत्येक घर से एक थैला और एक थाली एकत्र किए गए।
जिले से एकत्र थैला और थाली को श्री नागा बाबा की बगीची से संत गोविंद राम महाराज ने भगवा ध्वज लहराकर पर्यावरण रथ को रवाना किया। विभाग संयोजक विष्णु प्रकाश गुर्जर ने बताया कि महाकुंभ को हरित कुंभ बनाने के लिए विभिन्न संगठनों और गतिविधि के कार्यकर्ताओं की ओर से जिले से 17501 थैले और 16501 थालियां एकत्र किए गए। जयकारों के साथ पर्यावरण रथ को रवाना किया गया।
सह प्रांत संयोजक तेजसिंह पंवार ने बताया कि पॉलीथिन मुक्ति को लेकर बातें तो हजार होती है लेकिन किसी बड़े उत्सव में किस तरह अभिनव प्रयोग हो सकता है। इसका उदाहरण संघ की पर्यावरण गतिविधि कर रही है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक सुरेश माथुर विभाग कार्यवाह भुवन दवे, पर्यावरण संरक्षण के जिला संयोजक रमेश पुरी गोस्वामी और नगर संयोजक अशोक राजपुरोहित, शिव राम, सुशील कुमार संगवानी, जयकिशन, महावीर सिंह, गोपाल अरोड़ा, आनंद सिंह और महेंद्र सिंह सहित कई प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।