News
आर्य वीर दल पाली की ओर से समस्त देशवासियों को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

- पाली
आर्य वीर दल, पाली के प्रचार-प्रसार मंत्री एवं मीडिया प्रभारी श्री घेवरचन्द आर्य ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए यह शुभकामना संदेश साझा किया। उन्होंने कहा कि यह पर्व धर्म, आदर्श और मर्यादा के प्रतीक भगवान श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेने का अवसर है।
घेवरचन्द आर्य ने देशवासियों से आग्रह किया कि वे आज निकलने वाली रामनवमी की भव्य शोभायात्रा में सपरिवार उत्साहपूर्वक भाग लें, और इस पर्व को भक्ति, उल्लास एवं एकता के साथ मनाएं।
आर्य वीर दल पाली सदैव राष्ट्र निर्माण, वैदिक संस्कृति के प्रचार-प्रसार और युवा चेतना जागरण हेतु समर्पित रहा है।