इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना में फ्री मोबाइल पाकर महिलाए खुश : सरपंच जसवंत राज मेवाडा
- रिपोट डीके देवासी.
उपखण्ड बाली क्षेत्र नाणा में गहलोत सरकार की ओर से महिलाओं को फ्री मोबाइल दिए जा रहे है लिस्ट आ गई है ऐसे में जिन महिलाओं को मोबाइल मिले है उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है बुजर्ग महिलाएं, खुश दिख रही है मोबाइल से महिलाए फोटो खींच रही है तो कोई सेल्फी खींच रहीं है।
पाली पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के प्रतिनिधि सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने नायब तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी की मौजूदगी मे बुजुर्ग महिलाओं को स्मार्टफोन वितरण कर शिविर का शुभारंभ किया सरकार दे रही महिलाओं को फ्री मोबाइल, महिलाओं में दिख रही खुशी सरकार दे रही महिलाओं को फ्री मोबाइल, महिलाओं में दिख रही खुशी चिरंजीवी परिवार की महिलाओं के लिए शुरू की गई इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का आमजन में खासा उत्साह देखा जा रहा है योजना के पात्र लाभार्थियों को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जन आधार से पंजीकृत नंबर पर फोन या मैसेज किया जा रहा है जिसके बाद महिलाएं केंद्र पर आकर मोबाइल लेकर जा रही है नाणा उपतहसीलदार लक्ष्मी चौधरी ने बताया कि नाना में स्मार्टफोन वितरण शिविर में नाणा उपतहसील व बेडा उपतहसील के अधीनस्थ सभी ग्राम पंचायत क्षेत्र के पात्र महिला मुखिया को स्मार्ट मोबाइल फोन वितरण किए जाएंगे इस दौरान मालनू, लुन्दाडा, चामुंडेरी, लालपुरा, कोठार, भदर, नाना, आमलिया, ठंडी बेरी, रामपुरा, उपला, भीमाना, नादियां, भिमाना, कोयलवाव, कुरण, खेतरली, काकराडी, बेरडी, बेड़ा, दुदनी, सहित तहसील के अधीनस्थ सभी ग्रामों के पात्र परिवारों को नाना में स्मार्टफोन वितरण किए जाएंगे कि योजना की संपूर्ण जानकारी हासिल करने के लिए एवं शिकायत दर्ज कराने के लिए राजस्थान संपर्क सहायता केन्द्र टोल फ्री नम्बर 181 पर सम्पर्क किया जा सकता है।