इंद्रदेव को मनाने एवं देश में अमन चैन की स्थापना हेतु पैदल यात्रा संघ निकला
- सुमेरपुर
नगर के कोलीवाडा रोड पर स्थित श्री आपेश्वर हनुमान जी मंदिर धाम से प्रतिवर्ष की भांति महिला भजन मंडली एवं श्री आपेश्वर हनुमान जी मित्र मंडल के नेतृत्व में 12वीं विशाल पदयात्रा आज प्रातः बालाजी की पूजा अर्चना के बाद विधिवत रूप से निकाली गई ।
मित्र मंडल के संरक्षक एवं प्रवक्ता रघुवीर सिंह मीणा ने बताया की रैली को राजस्थान सरकार के माननीय कैबिनेट मंत्री श्रीमान जोरा राम जी कुमावत एवं श्री जागनाथ महादेव नवयुवक मंडल छत्तीस कौम सुमेरपुर के अध्यक्ष श्री शांतिलाल जी देवड़ा श्री रूपाराम जी देवड़ा एवं नटवर राम मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।पदयात्रा श्री आपेश्वर हनुमान जी मंदिर धाम से खेड़ा देवी भेरू चौक मेहता प्याऊ नगर पालिका रोड होते हुए इमली वाले बालाजी पहुंचे, जहां भक्त जनों द्वारा पुष्प वर्षा एवं अल्पाहार की व्यवस्था कर रैली का बहुमान किया तत्पश्चात यात्रा शिवगंज बाईपास होते हुए श्री सारनेश्वर महादेव पहुंचे ,वहां पर श्री सारनेश्वर महादेव महिला मंडल द्वारा प्रतिवर्ष की भांति पुष्प वर्षा कर आरती उतारकर गर्मजोशी से स्वागत किया । रैली सुमेरपुर एवं शिवगंज के मुख्य मार्ग से गुजरते हुए श्री काम्बेश्वर रोड स्थित सद्गुरु आश्रम पहुंची जहां के भक्त शिरोमणि महासती मीरा बाईसा द्वारा पैदल यात्रियों का ढोल नगाड़ा के साथ और बेंड की शु मधुर धुन के साथ स्वागत किया ।
सत्संग हुई एवं धर्म सभा का आयोजन भी किया गया ।अल्पाहार की व्यवस्था के बाद पैदल यात्रा संघ पुनः अपने निर्धारित लक्ष्य की और अग्रसर हुई । पूरे रास्ते में नाचते गाते हुए इंद्रदेव को मनाने भोलेनाथ एवं बालाजी के जयकारे करते हुए पैदल यात्रा श्री बाबा खेतानाथ जी आश्रम शनि धाम पहुंची जहां पर संतों का बहुमान करने के बाद धर्म सभा में परिवर्तित हुई । महिला मंडल ने विभिन्न भजनों की प्रस्तुति दी और प्रसाद वितरण के बाद महाप्रसादी के साथ पैदल यात्रा संघ का विसर्जन हुआ पिछले 12 वर्ष से लगातार आयोजित होने वाली इस पैदल यात्रा संघ में मंडल के अध्यक्ष श्री खिमाराम कुमावत ,उपाध्यक्ष रमेश सुंदेशा, मदन मेड़तिया ,जितेंद्र परिहार ,कैलाश परिहार ,प्रवीण गहलोत, मदन सिंह चौहान, कैलाश गहलोत ,सवाराम देवासी, मंसाराम जी टांक,कानाराम पेंटर छोगाराम ट्रेलर रमेश सिंह चौहान ,कालू सिंह परमार ,रामलाल कुमावत, सरवन भाई, पार्षद नरेश देवड़ा ,,पार्षद पेपी बाई कुमावत ,गणेश भोपाजी ,लादाराम माली, मना राम देवासी, मनोहर दास वैष्णव सहित मंडल के सभी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।
At this time it looks like Expression Engine is the preferred blogging platform out there right now. (from what I’ve read) Is that what you are using on your blog?