इतिहास संकलन समिति ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस
- सादड़ी 31अक्टूबर।
सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को इतिहास संकलन समिति ने एडवोकेट संजय बोहरा, मोहनलाल व विजय सिंह माली के सानिध्य में स्थानीय पब्लिक पार्क में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया तथा राष्ट्रीय एकता व अखंडता बनाए रखने की शपथ ली।
इतिहास संकलन समिति के राजकुमार ने बताया कि इस अवसर पर एडवोकेट संजय बोहरा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप सोनी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह मोहनलाल, इतिहास संकलन समिति के विजय सिंह माली ने सरदार पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए। तत्पश्चात विजय सिंह माली ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा देश के एकीकरण में उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
इस अवसर पर डॉ मानसिंह भदौरिया, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष हस्ती मल वैष्णव, सेवा भारती के जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल सोलंकी, प्रकाश परमार, प्रकाश पुरी गोस्वामी, प्रकाश चौहान, भंवरलाल घांची, राजेश देवड़ा, मांगीलाल लूणिया, गुलाब राम बाफना, रमेश भाटी, हेमंत गौड़ समेत प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। अंत में सभी ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए सरदार पटेल के बताए रास्ते पर चलने की शपथ ली।
उल्लेखनीय है कि भारतीय एकीकरण के शिल्पी सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म दिन 31अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया जाता है।