उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर मोड़ में साइकिल वितरण के टुण्डी विधायक का गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत

- टुण्डी
बुनियादी समस्याओं का हल हो तो सुलभ रूप से शिक्षा ग्रहण में मिलेगी मदद – प्रधानाध्यापक
टुण्डी प्रखंड के राममोड़ में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आज मंगलवार को एक सादे समारोह आयोजित कर आठवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के बीच करीब चालीस साइकिलों का वितरण टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो की गरिमामयी उपस्थिति में की गई। प्राप्त समाचार के अनुसार रामपुर मोड़ में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में साइकिल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बुके एवं शाल ओढ़ाकर पूरे गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने बारी-बारी से सभी अध्ययनरत छात्र छात्राओं को साइकिल योजना से लाभान्वित किया एवं अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा का स्तर ऊंचा हो इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है ताकि झारखंड के बच्चे आगे चलकर एक अच्छी मुकाम हासिल कर सके।

वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद जाहिद हुसैन ने अपने विद्यालय में शिक्षकों एवं बैंच डेस्क की कमी का मुद्दा उठाया जिससे वर्तमान विधायक ने बहुत जल्द उपलब्ध कराने की बात कही। साथ ही श्री हुसैन ने कहा कि विद्यालय में एक अच्छी और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा बच्चों को लगातार मिले इसके लिए शिक्षकों द्वारा निरंतर प्रयास की जा रही है। मौके पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय, अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद, उनके निजी सचिव बसंत महतो, प्रधानाध्यापक मोहम्मद जाहिद हुसैन,मदन महतो,पूनम कुमारी, अब्दुल क्यूम अंसारी, कांग्रेस नेता असद कलीम, मोहम्मद सफी साहब, शिक्षक मोहम्मद हदीस अंसारी,वसीम अकरम, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद कासिम समेत बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उपस्थित थे।














