उपाध्याय श्री गुरुभगवत अनंतचंद्र विजय महाराज साहेब का भव्य चातुर्मास मंगल प्रवेश

मुंबई, गोरेगांव पश्चिम – मुंबई के गोरेगांव पश्चिम स्थित श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ में 3 जुलाई 2025, गुरुवार को परम पूज्य उपाध्याय श्री गुरुभगवत अनंतचंद्र विजय महाराज साहेब का चातुर्मास मंगल प्रवेश समारोह अत्यंत हर्षोल्लास और भव्यता के साथ आयोजित होने जा रहा है। इस चातुर्मास का आयोजन राजस्थान हॉल, गोरेगांव पश्चिम में किया जाएगा, जहां श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।
यह चातुर्मास परम पूज्य पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरीश्वर महाराज साहेब, परम पूज्य परमार क्षत्रियोद्वारक श्री विजय इन्द्रदीन सूरीश्वर महाराज साहेब, तथा परम पूज्य आचार्य विजय रत्नाकर सूरीश्वर महाराज साहेब की दिव्य कृपा और आशीर्वाद से संपन्न हो रहा है। इसके साथ ही वर्तमान गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य धर्मधुरंधर सूरीश्वर महाराज साहेब के मंगल आशीर्वाद से इस आयोजन को विशेष आध्यात्मिक ऊंचाई प्राप्त हुई है। साथ ही, अरिहंतचंद्र विजय महाराज साहेब भी इस अवसर पर पधार रहे हैं।
इस पावन चातुर्मास के शुभ अवसर पर देशभर से हजारों गुरु-भगवंत, साधु-साध्वी और श्रद्धालु पधारने वाले हैं। विशेषतः पंजाब, लुधियाना, दिल्ली, राजस्थान, सेवाड़ी थाना, फोर्ट बोरीबंदर, बड़ा बोहड़ा बाजार, बड़ौदा, भायंदर, बाली, सादड़ी आदि नगरों एवं क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुजनों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।
इस ऐतिहासिक और आध्यात्मिक आयोजन के निमंत्रक श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ, आरे रोड, गोरेगांव पश्चिम हैं। संघ द्वारा इस चातुर्मास के माध्यम से पूरे समाज में संयम, शांति, तप, धर्म और सदाचार का संदेश प्रसारित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह चातुर्मास आत्मिक विकास का माध्यम बनेगा, तथा समाज को एक सूत्र में बांधने का अनुपम अवसर भी सिद्ध होगा।
Dead written content material, Really enjoyed reading.