उप राष्ट्रपति के प्राइवेट सेक्रेटरी पद पर नियुक्ति होने पर डॉ आलोक रंजन घोष को बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं
एक बिहारी आई ए एस अधिकारी को भारत सरकार द्वारा इतना बड़ा सम्मान मिलना बिहारियों के लिए गर्व की बात – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन
-
खगड़िया के तत्कालीन ज़िला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष के कार्य काल स्वर्णिम रहा, हो रही चर्चा
ANA/S.K.Verma
खगड़िया। भारत सरकार के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखर के प्राइवेट सेक्रेटरी के रुप में नियुक्ति होने पर खगड़िया के तत्कालीन ज़िला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष, आई ए एस (BH : 2011) को बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी। आगे डॉ वर्मा ने बतौर ज़िला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष ने कई ऐसे लोकोपयोगी कार्य किए जो इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में अंकित हो गया है।
इनकी लोकप्रियता और दबे कुचले, गरीब, दलितों, महादलितों, वंचितों और अत्यंत पिछड़े लोगों की दुआओं के कारण ही देश के उप राष्ट्रपति महोदय के प्राइवेट सेक्रेटरी जैसा महत्वपूर्ण पद मिला।आगे डॉ वर्मा ने कहा एक बिहारी आई ए एस अधिकारी को देश व्यापी सम्मान मिलने से पूरे बिहार वासियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। आज जिधर देखो उधर डॉ आलोक रंजन घोष की ही चर्चा हो रही है। डॉ वर्मा ने यह भी कहा खगड़िया वासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही है।
सनद रहे, भारत सरकार के पर्सनल एंड ट्रेनिंग विभाग, नई दिल्ली के डिप्टी सेक्रेटरी ए के जॉय द्वारा नियुक्ति संबंधी ऑफिस मेमोरेंडम गत 22 जनवरी 2025 को जारी कर दी गई है, जो आगामी पांच वर्षों तक मान्य होगा। बिहार सरकार के चीफ़ सेक्रेटरी को विरमित करने का निर्देश भारत सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी ए के जॉय ने दिया है।
डॉ आलोक रंजन घोष को बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों में प्रमुख हैं महिला पत्रकार इन्दु प्रभा, ऑल रिपोर्टर यूनियन ऑफ नेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा, सदर अस्पताल के हेल्थ काउंसलर अभिलाष, परिवार परामर्श केंद्र की समन्वयक अभिलाषा, अशोक वर्मा, अजय वर्मा तथा रेजिडेंशियल केo पीo वीo पब्लिक स्कूल, सकरोहर, बेलदौर की डायरेक्टर बेला वर्मा आदि।