उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमाटांड चहारदिवारी निर्माण कार्य में गड़बड़झाला ग्रामीणों का भारी विरोध

- टुण्डी
दक्षिणी टुण्डी के केशका पंचायत अंतर्गत करमाटांड गांव के उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय जो डी एम एफ टी फंड से निर्मित हो रहे चहारदिवारी निर्माण कार्य में काफी गड़बड़झाला ग्रामीणों ने पकड़ा है बुनियाद की खुदाई नहीं कर सीधे सरिया बिछाई जा रही है आज़ इसका भारी विरोध तब देखने को मिला जब पूरे गांव के ग्रामीण उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय के अध्यक्ष बबलू अंसारी के नेतृत्व में कार्य की गुणवत्ता की जांच की गई तो सचमुच में काफी गड़बड़झाला ग्रामीणों को दिखाई दिया सबसे पहले ईंट काफी कम दरों वाला लाया गया है तथा बालू भी मिट्टी रहित उपयोग किया जा रहा है वर्तमान में चहारदिवारी निर्माण कार्य को तत्काल बंद करने की मांग जिला प्रशासन से किया गया है सभी ग्रामीणों ने एक स्वर से नवबिहार टाइम्स संवाददाता को बताया कि जब तक चहारदिवारी निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच नहीं किया जाता हमलोग कड़ा विरोध करते रहेंगे वैसे भी ग्रामीणों का दायित्व बनता है गुणवत्ता पूर्ण कार्य की देखभाल करना।
सबसे आश्चर्यजनक बात है कि केवल पिलरों के जगहों में बुनियाद काटा जा रहा है बाकी हर जगह एक फिट की खुदाई कर कार्य को तेजी से संपन्न किया जा रहा है तथा सबसे बड़ी भूल मुख्य मार्ग जहां से स्कूली बच्चे निकलते हैं वहां जस का तस छोड़ दिया गया है। वर्तमान में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बबलू अंसारी के नेतृत्व में सभी ग्रामीण एकजुट होकर घटिया निर्माण कार्य का भारी विरोध करते हुए धनबाद उपायुक्त को कार्य को लेकर हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच की मांग करने का निर्णय लिया गया। मौके पर बबलू अंसारी, प्रभारी शिक्षक धर्मदेव साव, सलाउद्दीन अपने,अहमद अंसारी, सिद्धिक अंसारी,गुलमंजन अंसारी,इनायत अंसारी समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।